ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
हौज कौसर में बड़ी दयोहरियां चौरस पाल पर क...

Question: हौज कौसर में बड़ी दयोहरियां चौरस पाल पर कहाँ पर आई हैं?
Answer: ढलकती पाल से संक्रमणिक सीढ़ियों को पार कर के जब हम चौरस पाल पर आते हैं तो 500 मंदिर की जगह छोड़कर तीसरे हिस्से में बड़ी दयोहरी आती है और या फिर ताल की तरफ से जल रोंस को पार कर के कटी पाल से सीढ़ियां चढ़कर चौरस पाल के दूसरे हिस्से में बड़ी दयोहरी आती है