आज की चौपाई

*आइयां कांतन वालिया*

सुनो सैयां कहे इंद्रावती, तुम आईयां उमेद कर ।
अब समझो क्यों न पुकारते, क्यों रहियां नींद पकर ।।

Quiz

श्री कुलज़म वाणी में ऐसा कौन सा प्रकरण ह...

Shri Nijanand Samparday
Question: श्री कुलज़म वाणी में ऐसा कौन सा प्रकरण है जिसकी हरेक चौपाई में एक same शब्द जरूर आता है वोह शब्द और प्रकरण बताइए सुन्दरसाथ जी

Answer: ऐसे प्रकरण हैं एक शब्द मेहर प्रकरण मेहर सागर और दूसरा हो स्याम पिउ पिउ करूं रे पुकारूं खटरूती प्रकरण 15 और तीसरा मन शब्द खोज थके खेल खसम री किरंतन 47 और चौथा निसवत शब्द सिनगार प्रकरण 7 और पांचवा नूर शब्द परिकरमा प्रकरण 35 से 37 तक ऐसे और भी कई प्रकरण हैं