ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
पेहेले आप पेहेचानो रे साधो, पहले आप पहचा...

Question: पेहेले आप पेहेचानो रे साधो, पहले आप पहचानो। बिना आप चीन्हें पारब्रह्म को, कौन कहे मैं जानो ।। इस चौपाई का बेवरा करें सुन्दरसाथ जी
Answer: श्री महामतिजी कहते हैं, हे साधो! पहले आप पारब्रह्म की पहचान करो, क्योंकि बिना पारब्रह्म की पहचान किए कौन कह सकता है कि मैं कौन हूं? ब्रह्मसृष्टि, ईश्वरीसृष्टि या जीवसृष्टि में से कौन हूं और मेरा पारब्रह्म से क्या नाता है? धनी का, महाप्रभु का या वह मेरा प्रभु है।