ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
ए तीनों सूरत दोऊ गिरो मिने, कहे जो सिरदा...

Question: ए तीनों सूरत दोऊ गिरो मिने, कहे जो सिरदार । ए सब हक इलमें, कर देखो विचार || मा-सा 17/87 बेवरा करें सुन्दरसाथ जी
Answer: बसरी, मलकी और हकी ये तीनों सूरतें दोनों गिरोह ब्रह्मसृष्टि और ईश्वरीसृष्टि में सिरदार मानी गई हैं। इन सब बातों का श्री कुलजम सरूप की वाणी से विचार करके सुन्दरसाथ जी देखो