ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
श्री छत्रसाल जी को अमीरूल मोमिन क्यूं कह...

Question: श्री छत्रसाल जी को अमीरूल मोमिन क्यूं कहा जाता है बताईए सुन्दरसाथ जी
Answer: पूर्ण ब्रह्म की पूर्ण पहचान करने के बाद श्री तेज कुंवरी जी को श्री जी के साथ बिठा कर युगल सरूप की आरती उतारने पर श्री जी ने श्री छत्रसाल जी को अमीरूल मोमिन कहा