आज की चौपाई

बीड़ी सोभित मुख में, मोरत लाल तंबोल ।
सोभा इन सूरत की, नहीं पटंतर तौल ।।

Quiz

परमधाम की सात परिकरमा मानी गई हैं वोह कौ...

Shri Nijanand Samparday
Question: परमधाम की सात परिकरमा मानी गई हैं वोह कौन कौन सी हैं बताईए सुन्दरसाथ जी

Answer: सुन्दरसाथ जी परमधाम की सात परिक्रमा इस प्रकार हैं पहली परिकरमा श्री रंगमहल की नजदीकी परिकरमा जिसमें पूर्व दिशा में सात घाट, दक्षिण दिशा में बटपीपल की चौकी, पश्चिम दिशा में फूलबाग और नूरबाग, उत्तर दिशा में लाल चबूतरा,दूसरी परिकरमा श्री जमुना जी, तीसरी परिकरमा माणिक पहाड़, चौथी परिकरमा जवेरों के महल, पाँचवी परिकरमा वन की नहरें, छठी परिकरमा छोटी राँग की हवेलियां, साँतवी परिकरमा आठ सागर, आठ जिमीं प्रणाम जी