आज की चौपाई

बीड़ी सोभित मुख में, मोरत लाल तंबोल ।
सोभा इन सूरत की, नहीं पटंतर तौल ।।

Quiz

24 हांस का मोहोल परमधाम में कहाँ पर आया...

Shri Nijanand Samparday
Question: 24 हांस का मोहोल परमधाम में कहाँ पर आया है और उसकी क्या शोभा आई है बताईए सुन्दरसाथ जी

Answer: हौजकौसर ताल के दक्षिण दिशा में साढ़े चार लाख कोस की दूरी पर 24 हांस का महल शोभायमान है। जो पांच भोम ऊँचा है सर्वप्रथम 24 हांस का, भोम भर ऊँचा चबूतरा है,चबूतरे से भोम भर नीचे रौंस पर 24 कुण्ड हैं। इन्हीं कुण्डों पर छठी चांदनी से ऊपर से पानी धाराओं के रूप में बगीचों में गिरता है। 24 हांस का महल चारों तरफ से फव्वारों व झरनों से ढका होने के कारण शीतलता के साथ साथ अत्यंत सुंदर शोभा प्रदान कर रहा है। इस महल के चारों तरफ दो भोम ऊँचे महलों व वृक्षों की भी अद्भुत शोभा दिख रही है।