आज की चौपाई

*आइयां कांतन वालिया*

सुनो सैयां कहे इंद्रावती, तुम आईयां उमेद कर ।
अब समझो क्यों न पुकारते, क्यों रहियां नींद पकर ।।

Quiz

पन्ना में एक वर्ष में कुल कितने झीलना हो...

Shri Nijanand Samparday
Question: पन्ना में एक वर्ष में कुल कितने झीलना होते हैं बताईए सुन्दरसाथ जी

Answer: पच्चीस श्री गुम्मट जी मे,चौबीस महारानीजी में,दो सदगुरु मन्दिर और एक पंजे साहेब का झीलना श्री महारानीजी में शुक्ल पक्ष की अष्टमी और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को महीने में दो तो साल में चौबीस श्री गुम्मट जी मे शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी और अमावस्या को यानी महीने में दो तो साल में चौबीस और साथ मे तीज चौथ की चौथ का झीलना तो कुल 25 और तीज चौथ के बाद पंचमी को पंजे साहेब का झीलना, जिस दिन बीतक शुरू होती हैं सतगुरु मन्दिर में अंतर्ध्यान तिथि और शरद पूर्णिमा को यह 52 हैं और एक पंचमी को सवारी श्री बंगलाजी में जाने से पहले रासमंडल में खाली झीलना की रामत गाई जाती है