ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
परमधाम में हौज कौसर में एक तो पाल का वर्...

Question: परमधाम में हौज कौसर में एक तो पाल का वर्णन आता है एक कटी पाल का वर्णन भी आता है वोह कहाँ और कैसी है बताईए साथ जी
Answer: भोम भर ऊँची संक्रमणिक सीढ़ियों की भीतरी तरफ एक हजार मन्दिर की चौड़ी और १२८ हांस की लम्बी चौरस पाल आयी है । इसके २५०-२५० मन्दिर के चौड़े चार हिस्से आये हैं। पहले हिस्से में घाट, दूसरे हिस्से में पड़साल, तीसरे हिस्से में १२८ बड़ी देहुरियां और घाटों की सीढ़िया तथा चौथे हिस्से में कटीपाल एवं १२४ छोटी देहुरियां आयी हैं ।