ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
कलाम अल्ला की इसारतें,खोल दैयां खसम। मह...

Question: कलाम अल्ला की इसारतें,खोल दैयां खसम। महामत पर मेहेर मेहेबूबें, करी ईसे के इलम ।। कि 72/3 चौ. का भेद बताईए सुन्दरसाथ जी
Answer: कुरान की इशारत (संक्षिप्त कथन) को श्री राजजी महाराज ने खोल दिया है। महामति( श्री इन्द्रावती जी) के ऊपर श्री प्राणनाथ जी ने सतगुरु देवचन्द्रजी (श्यामा महारानी) के तारतम वाणी के ज्ञान से कृपा की है। जिनसे यह भेद खुले।