आज की चौपाई

ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।

Quiz

मोमिन लिखे मोमिन को, कहो तो आवें इत। ए...

Shri Nijanand Samparday
Question: मोमिन लिखे मोमिन को, कहो तो आवें इत। ए अचरज देखो मोमिनों, कैसा समया हुआ सखत ।। किरंतन के इस प्रकरण में कौन सा मोमिन कौन से मोमिन को लिख रहा है बताईए सुन्दरसाथ जी

Answer: राजाराम भाई मेड़ते से छत्रसालजी को लिख रहे हैं कि हमारी सेवा का भार जब आपने ले ही लिया है, तो यदि कहो तो हम भी वहां आ जाएं। श्री महामतिजी कहते हैं कि बड़ी हैरानी की बात है। मोमिनो ! देखो, समय कितना कठिन हो गया।