ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
मोमिन लिखे मोमिन को, कहो तो आवें इत। ए...

Question: मोमिन लिखे मोमिन को, कहो तो आवें इत। ए अचरज देखो मोमिनों, कैसा समया हुआ सखत ।। किरंतन के इस प्रकरण में कौन सा मोमिन कौन से मोमिन को लिख रहा है बताईए सुन्दरसाथ जी
Answer: राजाराम भाई मेड़ते से छत्रसालजी को लिख रहे हैं कि हमारी सेवा का भार जब आपने ले ही लिया है, तो यदि कहो तो हम भी वहां आ जाएं। श्री महामतिजी कहते हैं कि बड़ी हैरानी की बात है। मोमिनो ! देखो, समय कितना कठिन हो गया।