ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
इस चौपाई में कौन किसको और किसके बारे में...

Question: इस चौपाई में कौन किसको और किसके बारे में क्या कह रहा है बताईए सुन्दरसाथजी
Answer: आप धाम धनी व धाम के दूल्हा श्री प्राणनाथ जी महाराजा छत्रसाल जी से कह रहे हैं जाकर के औरंगजेब को जिसके अंदर साकुमार बाई की आतम है उनसे और पीछे जो मोमिन रह गए है उन तक फुरमान पहुँचाओ कि कुरान के अनुसार कयामत जाहिर हो चुकी है अब सोने का वक्त नहीं है अब अपनी आत्मा को जागृत कर धनी का दीदार करो