ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
श्री रास ग्रन्थ के पहले प्रकरण की 84 चौ...

Question: श्री रास ग्रन्थ के पहले प्रकरण की 84 चौ गिनती में आती हैं पर आखिर में प्र / 1, चौ 90 लिखा आता है इसका क्या भेद है बताईए सुन्दरसाथ जी
Answer: श्री रास ग्रन्थ तारतम से शुरू होता है इसकी 6 चौपाई और पहले प्रकरण की 84 चौपाई दोनों मिलाकर 90 चौपाई होती है इसका मतलब की तारतम की 6 चौपाईयां मिला कर ही पूरे श्री कुलजम सरूप साहिब की 18758 चौपाई पूरी होती हैं प्रणाम जी