ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
श्री कुलज़म सरूप साहिब में श्री प्राणनाथ...

Question: श्री कुलज़म सरूप साहिब में श्री प्राणनाथ जी ने माया के हथियारों का वर्णन किया है वोह क्या हैं बताईए सुन्दरसाथ जी
Answer: एहना आउध अमृत रुप रस,छल बल वल अकल अगिन कुटिल कोमल चंचल चतुर चपल यह माया के 13 हथियार हैं जो श्री प्राणनाथ जी ने श्री मुखवाणी में बताए हैं