आज की चौपाई

ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।

Quiz

परमधाम में रंगमहल के आगे अमृतवन के पूर्व...

Shri Nijanand Samparday
Question: परमधाम में रंगमहल के आगे अमृतवन के पूर्व से पाट घाट जाते हुए हमें किन किन जगहों को पार करना होगा वर्णन करें सुन्दरसाथ जी

Answer: सबसे पहले 500 मन्दिर की चौड़ी पुखराजी रौंस जिसके दायें बायें दो भोम के ऊँचे बड़ो वन के वृक्ष आए हैं, फिर 250 मन्दिर की चौड़ी वन रौंस आई है जिसपर हरी गिलम बिछी है और इसके आगे कमर भर ऊँची 250 मन्दिर की चौड़ी पाल आती है जिस पर बड़े वन की वृक्षों की 5 हारें पाँच भोम की शोभा झूलो के संग ले रही हैं फिर पाल से कमर भर नीचे उतर कर जल रौंस 250 मन्दिर की चौड़ी पार करके पाट घाट पहुँच जायेंगे