आज की चौपाई

*आइयां कांतन वालिया*

सुनो सैयां कहे इंद्रावती, तुम आईयां उमेद कर ।
अब समझो क्यों न पुकारते, क्यों रहियां नींद पकर ।।

Quiz

श्री निजानंद सम्प्रदाय के हरेक मन्दिर म...

Shri Nijanand Samparday
Question: श्री निजानंद सम्प्रदाय के हरेक मन्दिर में सावन के महीने ही क्यूँ श्री बीतक साहिब पढ़ी जाती है बताईए सुन्दरसाथ जी

Answer: क्योंकि श्री प्राणनाथ जी श्री जी साहिब जी ने पंचमी वाले दिन श्री गुम्मट जी की तरहटी में समाधी अवस्था ले ली और श्री लाल दास जी को अपना जोश देकर धनी जी ने मूलमिलावा की रदबदल से लेकर पन्ना जी तक की सारी लीला श्री बीतक साहिब के सरूप मे लिखवाई । श्री लालदास जी ने सावन मास की पंचम से बीतक लिखनी शुरू की और भादोंमास की अष्टमी को पूरी की । इसी संदर्भ में श्री निजानंद सम्प्रदाय के हरेक मन्दिर में श्री बीतक साहिब विधिवत पधरा कर अपनी बीतक हमारी रूहों की बीतक याद की जाती है