ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
जाग्रत बुद्ध की भागवत कौन सी है और स्वपन...

Question: जाग्रत बुद्ध की भागवत कौन सी है और स्वपन बुद्ध की भागवत कौन सी है बताईए सुन्दरसाथ जी
Answer: स्वपन की व्यास जी की भागवत में थोड़ा सा रास का वर्णन आता है वोह भी जो इस कालमाया के ब्रह्मांड मे खेली गई थी योगमाया की रास बिना जाग्रत बुद्ध के किसी को पता नही चल सकती , इसलिए हमारी जो भागवत है वोह श्री रास ग्रन्थ है जिसमें सम्पूर्ण लीला का वर्णन आता है । श्याम जी के मन्दिर में राजी जाग्रत बुद्ध को साथ लेकर आए थे तभी देवचन्द्र जी द्वारा गांग जी भाई को जाग्रत बुद्ध की पहचान देने के बाद ब्रज रास के सारे भेद खुल गए थे इसके बार दोनों स्वपन की व्यास जी की भागवत सुनने नहीं गए क्योंकि उसमें कुछ भी अखण्ड का ज्ञान नहीं था इसलिए सबसे पहले रास ग्रन्थ जाग्रत बुद्ध से उतरा था पद्धति में आता है शास्त्र श्रवण श्री मद भागवत बुद्ध जाग्रत को ज्ञान यानि हमारा शास्त्र भागवत है जिसको हम सुनते है और वोह स्वपन की बुद्धि की नही जो जाग्रत बुद्धि के ज्ञान की है जो धनी खुद लेकर आए,उसी को हम सुनते हैं क्योंकि पूरी पद्धति का यदि हम मंथन करें तो कोई भी श्री जी ने यहाँ कालमाया की चीज या स्थान या तीर्थ नहीं बताया और न ही लिया अपनी निजानंद पद्धति में तो फिर व्यास की स्वपन की बुद्धि को कैसे जोड़ सकते हैं सुन्दरसाथ जी मंथन करने की बात है ब्रहमसृष्टि ही मंथन करके पहचान करेगी बाकि तो ......