ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
श्री राज कब और कहाँ प्रगट हुए थे कंस कार...

Question: श्री राज कब और कहाँ प्रगट हुए थे कंस कारागृह में या यशोदा मैया के घर । बताईए सुन्दरसाथ जी
Answer: जैसे ही नंद बाबा के घर वसुदेव जी प्रवेश करते हैं तभी श्री राज का प्रगटन होता है "मूल सूरत अक्षर की जेह,जिन चाह्या देखू प्रेम सनेह, सो सूरत ले धनी को आवेश नंद घर कियो प्रवेश ।"