ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
परमधाम में पश्चिम की चौगान की क्या शोभा...

Question: परमधाम में पश्चिम की चौगान की क्या शोभा आई है बताईए सुन्दरसाथ जी
Answer: परमधाम में पश्चिमी चौगान 9 लाख कोस लम्बा 4.5 लाख कोस चौड़ा रंग बिरंगी रेती का एक मैदान आया है। यहाँ अति सुन्दर चौंक बने हुए हैं श्री राज स्यामा जी सखियों और परमधाम के पशु पक्षियों के लश्कर को लेकर कृष्ण पक्ष की पांचमी को यहाँ आते हैं इन चौकों में कई तरह के खेल तमाशे होते हैं पशु पक्षियों पर सवारी करते हैं पशु पक्षी कई तरह के करतब करते हैं रेती में दौड़ना कूदना भमरियां खाना ऐसी कई तरह की हांस विनोद की लीलायें सखियां पिया को रिझाने के लिए करती हैं