गौर रंग अति गालों के, ए रंग जानें इनके तन ।
अचरज अदभुत वाही देखें, जो है अर्स मोमिन ।।
पिया किए अति प्रसन, तीन बेर दिए दरसन ।...
Question: पिया किए अति प्रसन, तीन बेर दिए दरसन । तारतम बात वतन की कही, आप धाम धनी सब सुध दई ।। श्री देवचन्द्र जी ने कैसे पिया को प्रसन्न किया जो तीन बार उनको दर्शन हुए बताईए सुन्दरसाथ जी
Answer: श्री देवचन्द्र जी ने अपने प्रीतम को सेवा से प्रसन्न किया। हमेशा उनको अपने तन मन में बसा कर रखा तब प्रीतम ने तीन बार दर्शन दिये (एक बार बारात के पीछे जाते हुए सिपाही के भेष में, दूसरी बार चितवन में अखण्ड ब्रज का ध्यान धरते समय तथा तीसरी बार श्यामजी के मन्दिर में)। तीसरी बार तारतम वाणी से घर की सब बातें बताईं और धाम धनी ने इश्क रब्द की सब सुध दी।