ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
देख्या ब्रजरास को, तीसरे जो हिसाब । आए म...

Question: देख्या ब्रजरास को, तीसरे जो हिसाब । आए मेरे आगे बातें करे, लेकर बड़ा सवाब ॥ मंगलाचरण की इस चौ. में किन बातों का जिक्र किया गया है बताईए सुन्दरसाथ जी
Answer: ब्रज में ११ साल ५२ दिन की लीला और रास में एक अखण्ड रात्रि की लीला देखने के बाद जब परमधाम वापिस गए तो उल्टा श्री राज जी महाराज कहते हैं कि मुझे ही रूहें सिखापन देने लगी कि आपकी माया ने ब्रज, रास में हमारा क्या बिगाड़ा। ये माया एक पल भी आपके चरणों से जुदा नहीं कर सकी। इसलिए आपने जो-जो खेल में दिखाने को कहा था और ब्रज रास में नहीं देखा, वह हमने अब अवश्य ही देखना है।