आज की चौपाई

जब सूत सैयां देखिया,तब जाहेर हुइयाँ सब कोए।
पर जिन कछुए न कातिया,छिपाए रही मुख सोए।।

Quiz

कुंजी ल्याए रूहअल्ला, जासों पावें सब फल।...

Shri Nijanand Samparday
Question: कुंजी ल्याए रूहअल्ला, जासों पावें सब फल। ज्यों कर ताला खोलिए, सो जाने न कोई कल ।। सो कुंजी साहेब ने, मेरे हाथ दई। जिन बिध ताला खोलिए, सो सब हकीकत कही।। कुंजी कौन लाया और किसको कुंजी सौंपी ये सारे भेद खोलें सुन्दरसाथ जी

Answer: कुंजी श्री श्यामा जी लाई पर उन्होंने उस कुंजी से कुछ नहीं खोला क्योंकि उनके पास ताला खोलने की कला नहीं थी ( यानि हुकम नहीं था ) कुंजी उन्होंने श्री इन्द्रावती जी को सौंपी जिससे श्री इन्द्रावती जी ने सारे संसार के ग्रन्थों के, धर्मों के ताले खोल कर श्री प्राणनाथ जी एक पूर्णब्रहम की पहचान पसराई