ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
श्री मुख वाणी के अनुसार ईसा ( श्री स्याम...

Question: श्री मुख वाणी के अनुसार ईसा ( श्री स्यामा महारानी जी ) का इलम कहाँ तक चला बताईए सुन्दरसाथ जी
Answer: ईसा यानि श्री स्यामा महारानी जी को स्याम के मन्दिर में श्री राज जी महाराज ने दर्शन देकर जाग्रत बुद्धि उनको दी जिसमें ब्रज रास और धाम की जानकारी तो उनको मिली पर जागनी का कोई ज्ञान उनको नहीं मिला जो सिर्फ निज बुद्ध से ही मिल सकता है और वहीं सारी शक्तियां जब मेढ़ता में श्री जी के अन्दर विराजमान होती हैं तो यहाँ तक ईसा का ईलम चलता है उसके बाद हकी सरूप श्री प्राणनाथ जी से खुद निज बुद्ध द्वारा श्री परमधाम की हकीकत मारफत खुलने लगती है