ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
उन बारह मोमिनों के नाम बताईए सुन्दरसाथ...

Question: उन बारह मोमिनों के नाम बताईए सुन्दरसाथ जी जिन्होंने औरंगजेब को ईमाम मेंहदी के आने का पैगाम दिया था।
Answer: सुन्दर साथ जी वो बारह मोमिन जो औरंगजेब को इमाम मेंहदी के आने का पैगाम देने गये थे उनके नाम इस प्रकार हैं। 1- श्री लालदास जी 2- श्री चिन्तामणि जी 3- श्री गंगाराम जी 4- श्री खिमाई भाई जी 5- श्री भीम भाई जी 6- श्री दयाराम जी 7- श्री सोम भाई जी 8- श्री नाग जी भाई 9- श्री चंचल दास जी 10- श्री बनारसी भाई जी 11- श्री शेखबदल जी 12- श्री कायम उल्ला जी