ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
किरंतन प्रकरण 122 चौपाई 6 में ये किन दो...

Question: किरंतन प्रकरण 122 चौपाई 6 में ये किन दो बंदों का जिक्र है बताईए सुन्दरसाथ जी
Answer: श्री इंद्रावती जी की आतम मोमिनो को बता रही हैं मैं और बिहारी जी दोनों ही सदगुरु धनी श्री देवचंद्र जी के बंदे थे हम दोनों का झगड़ा होने के कारण दोनों जमाते अलग अलग हो गई ब्रह्म सृष्टि तथा ईश्वरीय सृष्टि मेरे साथ हो गई,जीव सृष्टि जो बातूनी अर्थो को नहीं समझते थे उन्होंने प्राथमिकता बिहारी जी को दे दी यह सारी बातें कुरान में लिखी हुई हैं।