ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
रंगमहल की दक्षिण दिशा में रंगमहल से बड़ी...

Question: रंगमहल की दक्षिण दिशा में रंगमहल से बड़ी रांग तक क्या क्या शोभा आई है बताईए सुन्दरसाथ जी
Answer: रंगमहल की दक्षिण दिशा में बटपीपल की चौकी फिर हौजकौसर ताल को घेरकर कुंज निकुज की शोभा आगे चौबीस हांस का महल फिर जेवरों की नहरें आगे माणिक पहाड़ और उसकी हद में ही बड़ो बन मधु बन महावन फिर वन की नहरें और उसके आगे छोटी रांग बड़ी रांग की हवेलियों की शोभा के साथ जिमीं और सागरों की शोभा भी आई है और दक्षिण दिशा में नीर सागर की शोभा भी आई है