ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
बड़ा क्यामतनामा के इक्कीसवें प्रकरण की दू...

Question: बड़ा क्यामतनामा के इक्कीसवें प्रकरण की दूसरी चौपाई का भेद बताईए सुन्दरसाथ जी
Answer: दसवी सदी में रूहअल्लाह श्री श्यामा जी महारानी श्री देवचंद जी के तन मे प्रकट हुए, ओर ग्यारवीं सदी में श्री प्राण नाथ जी आए इन दोनो स्वरूपो ने मोमिनो की जमात को इक्ट्ठा किया l कुरान में जो दस ओर दो बुर्ज कहे है वह बाहरवीं शताब्दी का वर्णन है दसवी सदी के ऊपर दो बुर्ज ही दो स्वरूप है इन दो स्वरूपो की मोमिनो को पहचान करनी है l प्रणाम जी