ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
श्री राज जी महाराज का सत् चिद आनंद तो सब...

Question: श्री राज जी महाराज का सत् चिद आनंद तो सब जानते ही हैं श्री स्यामा महारानी जी का सत् चिद आनंद क्या है बताईए सुन्दरसाथ जी
Answer: श्री स्यामा जी का सत् श्री राजी महाराज हैं चिद् घन स्वरूप खुद श्री स्यामा जी और आनंद स्वरूप बारह हज़ार रूहें हैं