आज की चौपाई

ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।

Quiz

चांदनी चौंक के पूर्व उत्तर और दक्षिण दिश...

Shri Nijanand Samparday
Question: चांदनी चौंक के पूर्व उत्तर और दक्षिण दिशा में कौन कौन से वन शोभा ले रहे हैं बताईए सुन्दरसाथ जी

Answer: चांदनी चौक के पूर्व में अमृत वन, उत्तर में भी अमृत वन और दक्षिण में भी अमृत वन ही की शोभा आई है कारण यह है कि अमृत वन की चौड़ाई पांच सौ मन्दिर की है जिसके बीच में 166 मन्दिर की जगह में चांदनी चौक शोभायमान है इसलिए चांदनी चौक के उत्तर, दक्षिण और पूर्व में अमृत वन ही आया है।