ऐ प्रकास जो पिउ का, टाले अंदर का फेर।
याही सब्द के सोर से, उड़ जासी सब अंधेर।।२१।।
पश्चिम की चौगान के कितने किनारे हैं और उ...

Question: पश्चिम की चौगान के कितने किनारे हैं और उनके साथ आगे कौन कौन सी शोभा आई है बताईए सुन्दर साथ जी
Answer: पश्चिम की चौगान के पूर्व की तरफ ईशान कोने से अग्नि कोने तक 9000 मन्दिर की जगह में पहले दूब दलीचा और फिर पाँच हार बड़ों वन और इसके आगे कुंज निकुंज वन की शोभा आई है l पश्चिम की चौगान की उत्तर की तरफ ईशान कोने से वाइब कोने तक जो 4500 की जगह आई है उसके आगे बडो वन की शोभा है l पश्चिम की चौगान के पश्चिम की तरफ जवेरो की नेहरे आई हैं जिसका वाइब कोने से अग्नि कोने तक एक ही किनारा घुमावदार शोभा ले रहा है