आज की चौपाई

बीड़ी सोभित मुख में, मोरत लाल तंबोल ।
सोभा इन सूरत की, नहीं पटंतर तौल ।।

Quiz

View All Quiz Answer.

Shri Nijanand Samparday

वैरी मार के कौन जिवावसी, उलटे भान के करे सनमुख रे। या दुख में इन धनी बिना, कौन देवे सांचे सुख रे । । प्र . हि 6/57 । इस चौपाई में वैरी किसको कहा है बताईए सुन्दरसाथ जी

by Shri Nijanand Samparday

हमारे इन गुण अंग इन्द्रियों को मारकर हमें कौन जिन्दा करेगा? इनको उलटे रास्ते से निकालकर धनी के सम्मुख कौन करेगा? इस दुःख के संसार में धनी के बिना सच्चे सुख कौन देगा ?

Read Quiz →

Shri Nijanand Samparday

साथ सों हेत कियो अपार, धंन धंन धनबाई को अवतार। कछुक लेहेर लागी संसार, ना दई गिरने खड़ी राखी आधार ।। प्र हि धंन बाई कौन है और उसको कौन सी माया की लहर लगने वाली थी जिससे धनी ने उनको बचाया बताईए सुन्दर साथ जी

by Shri Nijanand Samparday

धंन बाई श्री गांग जी भाई जी की आत्म है जब श्री देवचन्द्र जी के अन्दर बैठे धाम धनी की पेहेचान कर उनको अपने घर ले जाकर सेवा करने लगे तो उनपर माया की लहर का विकट प्रवाह आया था जो सहन नहीं किया जाने वाला था (भानवाई का त्याग) जो उन्होंने किया, फिर भी धनी ने हाथ पकड़कर माया से बचा लिया।

Read Quiz →

Shri Nijanand Samparday

मोमिन लिखे मोमिन को, कहो तो आवें इत। ए अचरज देखो मोमिनों, कैसा समया हुआ सखत ।। किरंतन के इस प्रकरण में कौन सा मोमिन कौन से मोमिन को लिख रहा है बताईए सुन्दरसाथ जी

by Shri Nijanand Samparday

राजाराम भाई मेड़ते से छत्रसालजी को लिख रहे हैं कि हमारी सेवा का भार जब आपने ले ही लिया है, तो यदि कहो तो हम भी वहां आ जाएं। श्री महामतिजी कहते हैं कि बड़ी हैरानी की बात है। मोमिनो ! देखो, समय कितना कठिन हो गया।

Read Quiz →

Shri Nijanand Samparday

खेल में मोमिनों की भक्ति और शक्ति क्या है बताईए सुन्दरसाथ जी

by Shri Nijanand Samparday

मोमिनों की भक्ति ईमान है और शक्ति सेवा है

Read Quiz →

Shri Nijanand Samparday

श्री कुलजम वाणी के अनुसार 108 पक्ष कौन से हैं बताईए सुन्दरसाथ जी

by Shri Nijanand Samparday

नवधा प्रकार की भक्ति के 81 पक्ष 82 वां वल्लभाचार्य जी का 83 वां पक्ष कबीर जी का और 25 पक्ष परमधाम के , ये सारे मिला कर 108 पक्ष होते हैं

Read Quiz →